सीतापुर में दो भाइयों में मोबाइल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने ही भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव का है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के भुड़कुड़ा निवासी गोवर्धन के परिवार में दो भाइयों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि भाई ने भाई को ही लहूलुहान कर दिया। गंभीर अवस्था मे घायल रामू को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। घायल को सीएचसी लाया गया। हालत चिंताजनक होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां रामू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित सीओ सदर के साथ पहुंचे। पूछताछ के बीच ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था। हाल फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है