दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
लखनऊ/ पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पीजीआई के नेतृत्व में थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले प्रोफेसर के साथ लूट की घटना कारित करने वाले दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार,₹5000 नगद ,एक अदद होंडा सिटी कार,02 अदद मोबाइल फोन दो माइक आईडी एक इंडिया वॉइस चैनल तथा एक शार्प मीडिया की आईडीआदि कूट रचित दस्तावेज बरामद।
वही शार्प मीडिया के संपादक ने यह स्पष्ट किया है कि यह पत्रकार हमारे संस्थान के नहीं हैं सोशल मीडिया से संस्थान का लोगों आदि स्कैन करके कूट रचित दस्तावेज तैयार किए हैं जो पूरी तरह से फर्जी है ,ना ही इस पत्रकार की कभी हमारे संस्थान में न्यूज़ चली है राजधानी पुलिस ने फर्जी पत्रकारों को पकड़ने की जो कारवाही की है, वह सराहनीय है शार्प मीडिया संस्थान के रिपोर्टर निरंतर कवरेज कार्य में लगे रहते हैं और उनकी न्यूज़ निरंतर दिखाई देती है…..