दिल्ली सरकार के एक सर्वे से पता चला है कि मुफ्त बिजली और पानी की आपूर्ति सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे सभी परिवारों को हर महीने औसतन 2,464 रुपये तक की बचत हो रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि योजना विभाग द्वारा किए गए सर्वे से पता चला है कि एक घर में जीरो या सब्सिडी वाले बिजली बिल के कारण 715 रुपये की बचत हो रही है। वहीं, सरकारी अस्पतालों में इलाज पर 693 रुपये, मुफ्त सार्वजनिक शिक्षा पर 554 रुपये और एक महीने में पानी के बिल पर औसतन 255 रुपये की बचत हो रही है।
उन्होंने कहा कि राजधानी के घरों में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त सार्वजनिक बसों की वजह से 247 रुपये की बचत हो रही है। सर्वे में दिल्ली सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 3,450 परिवारों को सब्सिडी का लाभ दिया गया।
राजधानी के सभी 11 जिलों में से अनधिकृत कॉलोनियों, जेजे क्लस्टर, पुनर्वास कॉलोनियों, नियोजित कॉलोनियों और नियोजित आवास समितियों के लगभग 300 निवासी इस सर्वे में शामिल थे। यह सैंपल सर्वे पिछले साल मार्च में किया गया था और निष्कर्ष हाल ही में सार्वजनिक किए गए थे।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 2020 विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी के सभी घरों को प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली और 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही सरकार ने बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा भी प्रदान की थी।
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा और मुफ्त बिजली-पानी जैसी योजनाओं के सहारे भाजपा और कांग्रेस को तीसरी बार शिकस्त देने में कामयाबी पाई थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी। वहीं भाजपा के खाते में केवल 08 सीटें आईं। आम आदमी पार्टी से पहले दिल्ली में 15 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी। कांग्रेस के 63 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गईं।