कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज सरस्वती पूजा की शुभकामना देते हुए अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया है। उन्होंने उस पल को याद किया जब बसंत पंचमी के दिन इंदिरा गांधी, राहुल और प्रियंका की जेब में पीला रुमाल रख देती थीं।
प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी मां सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं। ज्ञान की देवी मां सरस्वती सबका कल्याण करें। आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।’
आज देश धूमधाम से बसंत पंचमी मना रहा है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि भारत में इस दिन वसंत के मौसम का आगमन होता है।
आज बसंत पंचमी के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।