कन्नौज
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषड़ सड़क हादसा, ६ लोगो की मौके पर हुई मौत । बेकाबू कार पीछे से ट्रक में जा घुसी । कार के परखच्चे उड़े । कार सवार सभी 6 लोगों की मौत
गाड़ी को काट कर शव बाहर निकाले गये
मृतकों में लखनऊ के बुधडिया थाना काकोरी निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32) पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी सोनू यादव (31) पुत्र नेमीलाल यादव, प्रमोद यादव (35) पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव (18) पुत्र गोपी यादव, सूरज (15) पुत्र अभिमन्यु, मोहित (36) पुत्र राजकुमार शामिल हैं।