अयोध्या : धन्नीपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने किया मस्जिद का शिलान्यास

अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड की मस्जिद का शिलान्यास किया गया। यह पांच एकड़ जमीन अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में दिए गए आदेश के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई है।

मंगलवार को धन्नीपुर गांव की इस पांच एकड़ जमीन पर उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुफर फारूकी व पूर्व सदस्यों ने प्रतीक स्वरूप पौधरोपण किया। इससे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया और उसको सलामी दी गयी। रामजन्मभूमि परिसर से करीब 25 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित धन्नीपुर गांव में मंगलवार को सुबह से चहल पहल थी।

यहां मस्जिद के साथ अस्पताल और  सांस्कृतिक शोध केन्द्र का भी निर्माण करवाया जाएगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इसके लिए इण्डो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन के नाम से एक ट्रस्ट गठित किया है। इस ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि पौधारोपण करने वालों में अदनान फारूक, डॉ. शेख सउदउज्जमा, मो. राशिद, इमरान अहमद आदि शामिल थे। कार्यक्रम में सीएफओ इकरामउल्ला, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *