लखनऊ…
25 वर्षीय युवक को मारी गई गोली।
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अंकुर तिवारी को मारी गई गोली।
डीसीपी पूर्वी कार्यालय के नजदीक जयपुरिया स्कूल के गेट के सामने बदमाशों ने मारी गोली।
अंकुर नामक युवक के कमर पर लगी गोली।
विभुतिखंड में किराए पर निवास कर रहे युवक को मारी गोली।
बदमाश अंकुर तिवारी को गोली मारकर हुए मौके से फरार।
घायल को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती।
बदमाशों पर पकड़ने के लिए पुलिस को चेकिंग करने के दिये गए निर्देश।
गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विनीतखंड की घटना।।