ब्रेकिंग—प्रतापगढ़—
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर,
पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़,
मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशो को लगी गोली,
बदमाशो से मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल,
जिला अस्पताल कराया गया सभी को भर्ती,
तीन बाइक भी पुलिस ने किया बरामद,
90 लाख आभूषण की डकैती में शामिल थे तीनो बदमाश,
श्यामबिहारी गली से सात जनवरी को सर्राफा के दुकान में घुसकर आधा दर्जन बदमाशो ने डाली थी डकैती,
90 लाख का आभूषण लूट फरार हुए थे बदमाश,
नगर कोतवाली के रामलीला मैदान के पास हुई मुठभेड़,