UP : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान

लखनऊ

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान

युवा साथी पार्टी के साथ जुड़े

युवाओं के पास रोजगार नहीं है

लगातार देश में नौकरी घट रही है

हर जगह निजीकरण चल रहा है

युवाओं पर एनएसए तक लगा दिया

अपनी बात रखने पर कार्रवाई कर दी

कोविड काल में लोग परेशान हुए

युवा समाज को बदलना चाहते हैं

देश की संस्कृति को बचाना चाहते हैं

खराब शिक्षा मामले में यूपी नंबर 1

खराब स्वास्थ्य सेवाओं में यूपी नंबर 1

महिला अपराध मामले में यूपी नंबर 1

फेक एनकाउंटर मामले में यूपी नंबर 1

कोर्ट की फटकार में भी यूपी नंबर 1

बेरोजगारी में यूपी नंबर 1

नाम बदलने में यूपी नंबर 1

गन्ना का भुगतान नहीं किया गया

नकली शराब से मौतों में यूपी नंबर 1

बीजेपी झूठ बोलने में नंबर 1

आने वाले समय में सपा सरकार बनेगी

बाल अपराध,रेप मामले में यूपी नंबर 1

वीर सावरकर की फोटो पर बोले

आजादी के समय क्या किया चर्चा हो

जिन्होंने काम किया उनका सम्मान हो

किसान आंदोलन पर बोले

‘सरकार किसानों की बात मान ले तो बेहतर’
किसानों को सपा का पूरा समर्थन

कब आप आत्मनिर्भर होंगे

तांडव वेब सीरीज पर बोले

सुना है यहां की पुलिस मुंबई गई

BJP को खेती के बारे में पता नहीं

BJP झूठ फैलाने वाली पार्टी है

स्वदेशी का नारा दिया गया

विदेशी हाथ में सब सौंप दिया

एमएलसी चुनाव पर बोले अखिलेश

गलती हुई,तीसरा भी लड़ना चाहिए था

‘BJP के कुछ विधायक वोट देने को तैयार थे’

तीसरा प्रत्याशी भी उतारना चाहिए था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *