मेरठ.
बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक 16 जनवरी को महापौर सुनीता वर्मा के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। उनके साथ ही चार पूर्व विधायक ओर दर्जनभर पार्षदों के भी सपा में शामिल होने की संभावना है।
लखनऊ में अखिलेश यादव उन्हें पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। खुद योगेश वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। योगेश वर्मा ने बताया कि वह लखनऊ पहुंचकर 16 जनवरी को सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। योगेश वर्मा के इस कदम से बसपा, भाजपा के साथ सपा में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
इस कवायद में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता अतुल प्रधान ने अहम भूमिका निभाई है।