अमरीका के निचले सदन ने राष्ट्रपति ट्रम्प खिलाफ आये महाभियोग का प्रस्ताव 197 के मुकाबले 232 वोट से पास कर दिया है ।
वो पहले ऐसे अमरीकी राष्ट्रपति है जिनके कार्यकाल में उन्ही के खिलाफ दो बार ये प्रस्ताव लाया गया ।
अमरीका के राष्ट्रपति हो या पूर्व राष्ट्रपति उनका पद ग्रहण और विदाई बहुत ही गरिमा पूर्ण होती है जिससे शायद ट्रम्प वंचित रहेंगे ।