पंजाब सरकार का माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने से इन्कार – सुप्रीम कोर्ट में देंगे जवाब

पंजाब सरकार का माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने से इन्कार, कहा- सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर देंगे जवाब

कल सुप्रीमकोर्ट में मुख़्तार मामले को लेकर सुनवाई होनी है, माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को कोर्ट में विचाराधीन मामले में पेश कराने की योगी सरकार की योजना पर पंजाब के रोपड़ जिले की पुलिस तथा रोपड़ जेल के अधीक्षक ने नोटिस लेने के बाद जवाब दाखिल करने की योजना बताकर गाजीपुर पुलिस को खाली हाथ भेजा।

पंजाब पुलिस ने तर्क दिया कि मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे उत्तर प्रदेश नहीं भेजा जा सकता है।बीमारी के कारण बीएसपी से विधायक मुख्तार अंसारी का लम्बी यात्रा करना संभव नहीं है,

गाजीपुर पुलिस की टीम सुप्रीम कोर्ट की नोटिस लेकर पंजाब के रोपड़ जेल पहुंची थी, यूपी पुलिस ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस रिसीव कराया, जहां के जेल अधीक्षक ने कोर्ट में जवाब दायर करने को कहा है, मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देकर पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने से मना कर दिया।

मुख्तार अंसारी को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बांदा से पंजाब की रोपड़ जेल में शिफ्ट किया गया था।उसे पंजाब में दर्ज रंगदारी के एक मामले में रोपड़ जेल लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *