जिलाधिकारी ने निश्चित किये वर्ष 2021 के लिये साप्ताहिक बंदी के दिन

जिलाधिकारी ने निश्चित किये वर्ष 2021 के लिये साप्ताहिक बंदी के दिन

सीतापुर दिनांक 14 दिसम्बर 2020 जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 एवं तत्सम्बन्धी नियमावली के नियम 6 एवं 7 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये वर्ष 2021 के लिये साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि सीतापुर नगर पालिका परिषद एवं कंटूनमेन्ट क्षेत्र में रविवार तथा सीतापुर नगर पालिका परिषद के पुराना सीतापुर क्षेत्र में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गयी है। नगर पालिका परिषद बिसवां में मंगलवार, महमूदाबाद में शुक्रवार को, लहरपुर में शनिवार को, खैराबाद में बुधवार को तथा मिश्रिख नैमिषारण्य में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। टाउन एरिया क्षेत्र सिधौली में रविवार, पैतेपुर में मंगलवार को, तंबौर में सोमवार को, महोली में शनिवार को, हरगांव में मंगलवार को, रामकोट में गुरुवार को, जलालपुर में बुधवार को, मछरेहटा में शुक्रवार को, संदना में रविवार को, चांदपुर में बुधवार को, सरइया में रविवार को, सदरपुर में मंगलवार को, कमलापुर में सोमवार को, अटरिया में शनिवार को, लालपुर में गुरुवार को, परसेंडी में रविवार को, मानपुर में रविवार को, जहांगीराबाद में शुक्रवार को एवं रेउसा में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखी जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त उक्त सभी नगरों में नाईयों एवं केश प्रसाधन की दुकानों के लिये मंगलवार साप्ताहिक बंदी का दिन निश्चित किया गया है। उन्होंने सभी को इसका पालन सुनिश्चित किये जाने के आदेश भी दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *