पीसीएस परीक्षा में माता-पिता का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगे जाने से कई अभ्यर्थी नाराज

पीसीएस परीक्षा में माता-पिता का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगे जाने से कई अभ्यर्थी नाराज

प्रयागराज । यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से माता -पिता का क्रिमिनल रिकार्ड मांगे जाने का मामला। सीनियर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने जताया कडा एतराज। अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी व सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने लिखी यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को शिकायती चिट्ठी। अमिताभ ठाकुर के बेटे से भी माता -पिता के क्रिमिनल रिकार्ड का मांगा गया था ब्यौरा। पीसीएस की मुख्य परीक्षा का फ़ार्म भरते वक्त बेटे आदित्य से मांगा गया था अमिताभ और नूतन का क्रिमिनल रिकार्ड।
अमिताभ और नूतन ठाकुर के खिलाफ रेप समेत तीन मामलों में दर्ज है मुकदमा। अमिताभ ठाकुर का आरोप, मुकदमों का डिटेल्स मांगे जाने से बेटा आदित्य हो गया था असहज। अमिताभ ठाकुर का कहना है कि पीसीएस में अभ्यर्थी अपनी योग्यता से चयनित होता है। अभ्यर्थी का खुद का रिकार्ड दागी नहीं होना चाहिए। माता -पिता के क्रिमिनल रिकार्ड से अभ्यर्थी के चयन पर नहीं पड़ना चाहिए कोई प्रभाव। अमिताभ ठाकुर ने आयोग के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर यह नियम बदलने की मांग की। कहा, यह नियम मानसिक उत्पीड़न करने वाला, किसी दूसरी भर्ती परीक्षा में नहीं है ऐसा नियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *