देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशिया दी हट्टी (MDH) के मालिक महाशय धरमपाल गुलाटी जी का 97 वर्ष की आयु में आज दिनांक 312 2020 को दिल का दौरा पड़ने से प्रातः 5:38 पर निधन हो गया है। व्यापार एवं उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए पिछले वर्ष 2019 में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्मविभूषण अवॉर्ड से नवाजा था।