लखनऊ
अब कोरोना का 1 मरीज मिलने पर आसपास का 50 मीटर क्षेत्र होगा सील। 1 से अधिक मिलने पर 100 मीटर का इलाका होगा सील। 15 जिलो में अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग करा रहा जिलो में मैपिंग। 11 से 25 नवम्बर तक जिन जिलो में मिले अधिक रोगी ।वहां मैपिंग के बाद अब फोकस टेस्टिंग होगी। लखनऊ , सहारनपुर, आगरा, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ में होगी मैपिंग।