टेंडर विवाद में लखनऊ की विवादित पीओ, डूडा ने दिया इस्तीफा
लखनऊ : निर्माण से जुड़े कार्य पाने के लिए ठेकेदार से हुई अभद्रता और एक अधिकारी के दबाव से नाखुश डूडा की महिला परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया है। तीन दिन पहले उनके इस्तीफे की चर्चा शुक्रवार को सामने आई। बताते हैं कि एक ठेकेदार ने ठेका न मिलने पर डूडा कार्यालय आकर विरोध जताया तो हंगामा हो गया और एक लिपिक से हाथापाई भी हुई।
एक अधिकारी पर आरोप था कि वह ठेकेदार को ठेका दिलाना चाहते थे। मामला शासन तक भी गया था। बताया जाता है कि आमतौर पर रूखा व्यवहार करने वाली इस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया।