दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से उन बाजारों में लॉकडाउन लागू करने का अधिकार देने की मांग की जो संक्रमण के केंद्र के रूप में उभर सकते हैं। इस विषय पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा।
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान लॉकडाउन फिर से लगाने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा। यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि कुछ व्यस्त स्थानों पर स्थानीय प्रतिबंध हो सकते हैं। सत्येंद्र जैन ने सोमवार को भी दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना से इंकार कर दिया था।
मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बाजारों में छोटे स्तर पर लॉकडाउन करने का एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा है। अगर सरकार को लगता है कि वो बाजार लोकल कोरोना हॉट स्पॉट बन सकता है तो एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बाजार को बंद कर सकते हैं।
दिल्ली के अधिकतर कारोबारियों ने भी केजरीवाल सरकार द्वारा बाजार में लॉकडाउन लागू करने की योजना पर निराशा व्यक्त की। कारोबारियों का कहना है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है और वे पहले लॉकडाउन से हुए नुकसान से ही अबतक उबर नहीं पाए हैं।