देश में सोमवार को कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार के दिन भारत में सिर्फ 30,548 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 435 और लोगों की जान चली गई। जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 30,548 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 88,45,127 पहुंच गई है। वहीं, 435 और लोगों की जान जाने के बाद कुल मृतक 1,30,070 हो गए हैं। एक्टिव केस की बात करें तो अभी देश में 4,65,478 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें पिछले एक दिन में 13,738 की गिरावट दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे में 43,851 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 82,49,579 हो गई है।