UP में कोरोना के 2361 नए मामले, 29 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 7354 हुई

त्यौहारों में के सीजन में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहें। दिल्ली में जहां पिछ्ले कई दिनों से लगातार 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहें है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान 2361 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 29 लोगों की जान कोरोना से हुई वहीं 2002 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आप को बता दें उत्तर प्रदेश में अभी तक 5,02,549 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 7354 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है। जबकि 4,79,182 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। एक्टिव केस की बात करें ताजा आंकड़ों के अनुसार 23,367 लोगों का इलाज चल रहा है।

 प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं। पिछ्ले 24 घंटे में लखनऊ में 394 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 232 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। लखनऊ में अभी तक 62,670 लोग कोरोना को मात दिया है। जबकि  अभी तक 932 लोगों की मौत लखनऊ में कोरोना से हुई है। 3328 लोग ऐसे हैं जिनका इलाज अब भी चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *