कुशीनगर में तरया सुजान थानाक्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग टोला सियरहा में पिछले 6 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर की घटना में मृतक दंपति का लड़का भीम राजभर गुरुवार को सुबह प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगा तहसील मुख्यालय के छत पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी देने लगा। उसके साथ पेट्रोल का गैलन भी था। इससे स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। किसी तरह पीछे से छत पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर उसे नीचे उतारा तब पुलिस व प्रशासन की जान में जान आयी। सीएचसी तमकुही राज में उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
गुरुवार को तरया सुजान थानाक्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग टोला सियरहा निवासी भीम राजभर तमकुहीराज तहसील मुख्यालय के दो मंजिला छत पर चढ़कर स्थानीय प्रशासन पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह की धमकी देने लगा। उसने खुद शोर मचा कर लोगों को बुलाया और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगा आत्मदाह की धमकी देने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक पिछले 6 अक्टूबर को परसौनी बुजुर्ग में हुए डबल मर्डर की घटना में अपने माता पिता को खोने के बाद प्रशासन द्वारा मदद का आश्वासन देकर उसे पूरा नहीं करने का आरोप लगा शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने व छत से कूदकर जान देने की धमकी दे रहा था।
घटना की जानकारी एसडीएम तमकुहीराज व चौकी पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी तमकुहीराज की अगुवाई में मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी व एसडीएम एआर फारुखी युवक को नीचे उतरने का आग्रह करने लगे। लेकिन युवक अपने जिद पर अड़ा था।
लगभग आधे घण्टे तक चले ड्रामे के बाद पीछे से तहसील के दो मंजिले छत पर चढ़े पुलिस कर्मियों ने युवक पर काबू पाया। युवक को हिरासत में लेकर चौकी पुलिस उसे इलाज के लिए सीएचसी तमकुही ले गयी। इस संबंध में एसडीएम एआर फारुखी ने बताया कि डबल मर्डर की घटना में पीड़ित परिवार को आवासीय पट्टा सहित स्थानीय स्तर से होने वाली सारे लाभ दिए जा चुके हैं। तत्काल के घटनाक्रम के बाद उसकी मांग को उच्चाधिकारियों से अवगत कराकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।