लखनऊ। बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर हमले का खुलासा हो गया है।
लखनऊ पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर किया खुलासा
मोहनलालगंज के भू माफिया अष्टभुजा पाठक ने करवाया था अभिषेक पर हमला
अभिषेक केशरवानी ने भाड़े के शूटरों से करवाया था अभिषेक केशरवानी पर जानलेवा हमला
करोड़ों की जमीन के विवाद में अष्टभुजा पाठक ने रची थी जान लेने की साजिश
शूटरों से हुई बातचीत का डाटा अष्टभुजा पाठक ने किया मोबाइल से डिलीट
पुलिस की पूछताछ में अष्टभुजा पाठक ने बताए शूटरों के नाम
हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
शूटरों की तलाश जारी गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर श्री सुजीत पांडे ने की खुलासे की पुष्टि