मोदी जी के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया- योगी आदित्यनाथ
(शैलेन्द्र श्रीवास्तव)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश मे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिये मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूँ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के परिणाम ने साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है।
बिहार से लेकर यूपी व एमपी में भाजपा का परचम लहराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जनता की सेवा का परिणाम है कि उपचुनाव में जीत मिली।
प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से बढ़ रहे हैं ।
मैं जीत के लिये जनता जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं प्रदेश भाजपा की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
ज्ञात हो कि स्वतंत्रदेव की अगुवाई में बीजेपी की बड़ी जीत मिली। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली परीक्षा थी। 6 सीटें जीत कर स्वतंत्र देव ने क्षमता दिखाई उपचुनाव में सभी सीटों पर प्रचार किया था। स्वतंत्रदेव और सुनील बंसल की जोड़ी हिट हुई। बूथ वार कार्यकर्ताओं-नेताओं को जोड़कर रखा।