निकिता मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिया न्याय का भरोसा

फरीदाबाद। छात्रा निकिता की हत्या के मामले में बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। लोगों ने सड़क पर उतरकर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। वहीं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने वालों का सिलसिला भी जारी रहा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की बेटी निकिता की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पीडि़त परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार सुबह सेक्टर-23 स्थित पीड़िता के परिजनों से उनके निवास पर मुलाकात कर रहे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा व केंद्र सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कृतसंकल्प है। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिए।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,पृथला विधायक नयनपाल रावत, नगेंद्र भड़ाना के अलावा जिला उपायुक्त यशपाल यादव, एसडीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर मृतका के परिजनों को सांत्वना दी। महिला आयोग की सदस्य रेणू भाटिया ने भी परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया।

निकिता हत्याकांड के बाद बुधवार सुबह से ही लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान मृतका की मां विजय देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। काफी संख्या में महिलाएं उन्हें सांत्वना देने पहुंची। जो बिलखती मां को सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाती नजर आई। हालांकि वे महिलाएं उन्हें चुप करने के साथ खुद रो पड़ती। इकलौती बेटी की याद में परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। देर शाम तक लोग सांत्वना देने पहुंचते रहे।

निकिता हत्याकांड को लेकर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह की ओर से गठित की गई एसआईटी के इंचार्ज एवं एसीपी अनिल कुमार बुधवार को अपना घर सोसायटी में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ टीम के दो सदस्य भी मौजूद थे। एसआईटी के इंचार्ज ने परिजनों को बताया कि इस मामले की जांच को लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। परिवार को पूरी तरह न्याय दिलाया जाएगा।

निकिता हत्याकांड के बाद मुजेसर थाना पुलिस ने अपना घर सोसायटी में परिजनों की सुरक्षा के लिए गनमैन मुहैया करवाया है। इसके अलावा 24 घंटे पुलिस पीसीआर की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *