लखनऊ के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इलाकों में गुरुवार से स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को इलाज, दवा वितरित की जाएगी।
इसमें खासकर शुगर, बीपी, खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द आदि के मरीजों को राहत मिल सकेगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में हाट स्पाट इलाकों में लोगों की दवा संबंधी दिककतों को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। इसके बाद प्रशासन का आया निर्णय दो दर्जन से अधिक हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए राहत भरा कदम है।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इन इलाकों के मरीजों को नि:शुल्क इलाज और दवा दी जाएगी। शहर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 हॉट स्पॉट इलाके चिन्हित हैं। डॉ. नरेंद्र के मुताबिक हॉट स्पॉट इलाकों के मरीजों को इलाज देने के लिए डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन की अलग टीम बनाई गई है। टीमें शिविर लगाकर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मरीजों को इलाज दे सकेंगी।