देश व राज्यों से समाचार अपडेट…

दिल्ली – आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन, 6 बजे देश को संबोधित करेंगे संबोधित, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, शाम 6 बजे देश के नाम संदेश दूंगा-PM, पीएम ने लोगों से जुड़ने की अपील की.

➡पंजाब – नए कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश, पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पेश हुआ, नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग, पंजाब ऐसा करने वाला पहला राज्य बना, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रस्ताव पेश किया.

➡दिल्ली – कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल का ट्वीट, जानिए, जुमलेबाज + धोखेबाज की असलियत!-सुरजेवाला, क्यों दिया बिहार को धोखा ?- सुरजेवाला, कैसे दिया बिहार को धोखा ?- सुरेजवाला, खोलेंगे, ढोल की पोल !- रणदीप सुरजेवाला, पटना में बिहार कांग्रेस की 1 बजे प्रेस वार्ता.

➡दिल्ली – 51 मंदिरों को सरकारी कंट्रोल से मुक्त करने की मांग, चार धाम मंदिर और अन्य 51 मंदिरों से जुड़ा मामला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर की गई मांग, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दाखिल की, उत्तराखंड HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका ख़ारिज की थी, राज्य सरकार ने मंदिरों का कंट्रोल अपने पास कर लिया था, चार धाम और अन्य 51 मंदिरों का कंट्रोल लिया था.

➡दिल्ली – RSS के विजयादशमी उत्सव पर कोरोना का असर, कोरोना का असर विजयादशमी उत्सव पर दिखेगा, RSS प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में उद्बोधन देंगे, 25 अक्टूबर को 8 बजे नागपुर में उद्बोधन देंगे
,कार्यक्रम में कोई भी अतिथि शामिल नहीं होंगा, कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते हॉल में कार्यक्रम, इसमें चुनिंदा स्वयंसेवक ही शामिल होंगे.

➡दिल्ली – भाजपा सांसद अजय भट्ट का बयान, मुख्यमंत्री योगी की रैली से फायदा-भट्ट, बिहार में बहुत फ़ायदा मिलने वाला है-भट्ट, इसी वजह से ताबड़तोड़ रैलियां लगाई गईं, यूपी में क़ानून व्यवस्था को ठीक कर दिया,
यूपी में बदमाशों में भय व्याप्त है- अजय भट्ट, बिहार के लोग मुख्यमंत्री योगी को सुनना चाहते.

➡दिल्ली – कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का बयान, पंजाब सरकार ने नया कानून लेकर आई-शेरगिल, किसानों के लिए नया कानून लेकर आई-शेरगिल, बीजेपी सरकार के बेइमानी का पर्दाफ़ाश कर रहे, पंजाब कांग्रेस के नए कानून के अनुसार, MSP के नीचे खरीद करने पर सजा का प्रावधान, MSP से नीचे खरीद की तो 3 साल की सज़ा होगी, बीजेपी बेईमानों की सरकार है- शेरगिल, कांग्रेस किसानों की सरकार है- शेरगिल.

➡लखनऊ -धान क्रय के लिए जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी, प्रदेश में धान क्रय को लेकर सीएम की बैठक, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम योगी ने दिए निर्देश
किसानों का धान समय पर खरीदा जाए-सीएम, किसानों को पूरा समर्थन मूल्य मिले- सीएम, ये जिलाधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हो – मुख्यमंत्री, इस साल अभी तक 1 लाख मिट्रिक टन धान क्रय किया.

➡लखनऊ – यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन पर फिर उठे सवाल, इंजेक्शन डेबुटामिन 50 एमजी जांच में फेल, दिल के मरीजों को लगाया जाता है इंजेक्शन, इंजेक्शन की सप्लाई पर रोक लगाने के आदेश
मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने रोक लगाने को कहा, CMO, CMS को दवा पर रोक लगाने को कहा, मानकविहीन इंजेक्शन लगाया जाता रहा है, प्रदेश के अस्पतालों में 1 साल तक लगा इंजेक्शन, मरीजों को लगाया जाता रहा मानकविहीन इंजेक्शन.

➡लखनऊ – पुलिस लाइन में कल होगा पुलिस स्मृति दिवस, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को होगा सम्मान, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित, बिकरुकाण्ड में शहीदों के परिजन भी होंगे सम्मानित, डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड आर्डर रहेंगे, कल सुबह 8.30 बजे सीएम करेंगे सम्मानित.

➡लखनऊ – गरीबा रेखा से नीचे रहने वाले योजनाओं से जुड़ेंगे, आयुष्मान, जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाएगा, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आयोग्य योजना, ऐसे परिवारों को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा
2 करोड़ परिवारों को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, अभी 1.18 करोड़ परिवार आयुष्मान योजना से लाभान्वित, 8 लाख परिवार जन आरोग्य योजना से लाभान्वित.

➡लखनऊ – प्रॉपर्टी विवाद में युवक की हत्या की गई, प्रॉपर्टी के विवाद में अर्जुन रावत की हत्या, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से किया हमला, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, चचेरे भाइयों के बीच हुआ प्रॉपर्टी विवाद, 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, PGI के हैवत मऊ एल्डिको इलाके की घटना.

➡लखनऊ- डीजल चोरी पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम की पहल, ई लॉकिंग सिस्टम रोकेगा टैंकरों से पेट्रोल डीजल की चोरी, बीच रास्ते में होने वाली चोरी को रोकेगा ई-लॉकिंग सिस्टम, पंप संचालक या रजिस्टर्ड कर्मचारी का नंबर होगा दर्ज, दर्ज मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से ही खुलेगा यह ऐप।

➡लखनऊ – 2 दिन पहले युवक के साथ मारपीट का मामला, आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भूली, आशियाना पुलिस कार्रवाई करना ही भूल गई, आरोपी दबंग पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, कहासुनी के बाद दबंगो ने युवक को पीटा था, पिटाई के दौरान युवक का फट गया था सिर, आशियाना के औरंगाबाद निवासी हैं पीड़ित.

➡कानपुर – बांग्लादेश की तरक्की में कानपुर का बड़ा योगदान, बांग्लादेश ने लेदर के सबसे बड़े गढ़ में लगाई सेंध, कानपुर से छीन लिए 2100 करोड़ के विदेशी ग्राहक, सार्क देशों में सबसे मजबूत हो गया पड़ोसी देश,
बांग्लादेश ने कानपुर से छीने 2100 करोड़ के ग्राहक, 2100 करोड़ के विदेश ऑर्डर कानपुर से चले गए, सॉफ्ट लेदर का सबसे बड़ा सप्लायर भारत के बाद बांग्लादेश था, ढाई साल से टेनरियां 50% की क्षमता से चल रहीं,
कुंभ,प्रदूषण, NGT का सख्त रुख है इसका कारण, उसमे भी 19 महीने बंद रहीं कानपुर की टेनरियां, जिसके चलते निर्यात के ऑर्डर खटाई में पड़े, यूरोप के खरीदारों ने बांग्लादेश का रुख किया.

➡गाजीपुर- पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, ससुराल से पत्नी को विदाकर ला रहा था, रास्ते में विवाद के बाद किया हमला, पत्नी पर हमले के बाद खुद की खुदकुशी, पत्नी की हालत गंभीर,वाराणसी रेफर, करंडा थाना क्षेत्र के गोड़सरा का मामला।

➡हापुड़ – 14 वर्षीय मासूम के साथ गैंगरेप की वारदात, मासूम के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, गांव के दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, दबंग पीड़ित पर समझौते का बना रहे दबाव, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर – मथुरा पुलिस ने कल्याणपुर में की छापेमारी, कल्याणपुर के सीटीएस बस्ती में मारा छापा, मथुरा में हुई थी साढ़े 4 लाख रुपए की लूट, 3 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई ज्वैलर्स से लूट, पुलिस को मौके पर 22 चेन हुई बरामद, इंदिरा नगर सीटीएस बस्ती की घटना.

➡आगरा – सेल्स मैनेजर की लूट के बाद हत्या मामला, हत्यारोपी लुटेरे की सीसीटीवी कैमरे में कैद, लुटेरा हसन पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है, हत्यारोपी लुटेरे हसन की तलाश में जुटी पुलिस, सेल्समैन की हत्या के बाद लूटे थे 7 लाख रुपए, एत्माद्दौला के नुनिहाई चौकी क्षेत्र में हुई थी घटना.

➡हरदोई- बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही, लापरवाही की वजह से गयी किसान की जान, एचटी लाइन के तार की चपेट में आने से मौत, गुजर रहे किसान की मौके पर दर्दनाक मौत, अहिरोरी ब्लॉक के अहिरी गांव का मामला।

➡हरदोई- युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या से सनसनी, सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, चाकू से हत्या करने की जताई जा रही आशंका, सुरसा थाना क्षेत्र के झिनवा के पास की घटना

➡हरदोई- दलित युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, दलित युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई, सुरसा क्षेत्र के झिनवा गांव के पास की घटना।

➡कानपुर – पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास मामला, जिंदगी-मौत से जूझ रहे पिता-पुत्र केजीएमयू रेफर, कुछ दिन पूर्व थाने में की थी आरोपी की शिकायत, पुलिस ने आरोपी पर नहीं की थी कार्रवाई, साढ़ थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने।

➡आगरा – MBBS की परीक्षा में 10 मुन्ना भाई पकड़े गए , डॉ,बीआर. अंबेडकर विवि में चल रही थी परीक्षा, कान में डिवाइस,ताबीज में सिम डिवाइस पकड़ी, डिवाइस लगाकर बाहर से कराई जा रही थी नकल, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विवि का मामला.

➡कानपुर – बिकरु कांड में शहीद पुलिसकर्मियों का मामला, परिवार वालों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, विकास दुबे को पकड़ने के दौरान शहीद हुए थे, कल लखनऊ में शोक परेड में होंगे शामिल, 8 पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे.

➡कानपुर – पिंटू सेंगर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, कुख्यात अपराधी भाइयों ने किया सरेंडर, सऊद अख्तर,महफूज अख्तर ने किया सरेंडर, कानपुर नगर की CMM कोर्ट में किया सरेंडर, चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी हैं दोनों, कानपुर पुलिस ने पहले दे दी थी क्लीनचिट, एडीजी के कड़े तेवरों के बाद बढ़ाया था नाम, कानपुर पुलिस ने दोनों का नाम दोबारा बढ़ाया था, कानपुर पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर, कानपुर नगर की कोर्ट में दोनों ने किया सरेंडर.

➡गाजियाबाद – भाई ने छोटे भाई की पीटकर हत्या की, लोहे की रॉड से पीटकर भाई की हत्या, कुत्ता टहलाने को लेकर हुआ था विवाद, हत्यारोपी भाई मौके से हत्याकर फरार, विजय नगर के कैलाश नगर की घटना।

➡गाजियाबाद – लोहे की रॉड से हमलाकर भाई की हत्या, कुत्ता टहलाने को लेकर हुआ था विवाद, हत्यारोपी भाई मौके से हत्याकर फरार, विजय नगर थाना के कैलाश नगर की घटना।

➡कन्नौज – पैसों के विवाद में मजदूर की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से हत्याकर आरोपी फरार, एसपी और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की पड़ताल, एसपी बोले जल्द हत्यारोपी होंगे गिरफ्तार, गुरसहायगंज के बनियानी मिल में हुई हत्या.

➡बाराबंकी – लखनऊ सरोजनी नगर में गुमशुदगी दर्ज मामला, तालाब के किनारे झाड़ियों से चाभी,बाइक मिली, फ्रूट कम्पनी में गोदाम इंचार्ज है लापता युवक, हैदरगढ़ रायबरेली के लिए निकला था युवक चंद्रशेखर,
रामसनेही घाट के भगवानपुर गांव पास मिली बाइक.

➡बाराबंकी – विवाद को लेकर फौजी लगा रहा पुलिस के चक्कर, छुट्टी लेकर आए जवान को नहीं मिल रहा न्याय, जिलाधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम से गुहार, गांव के विपक्षी संतोष सिंह पर गंभीर आरोप, कुर्सी क्षेत्र के बैनाटीकाहार ताला का मामला.

➡कानपुर – पड़ोसी युवक पर रेप के प्रयास का आरोप, विवाहिता को जबरन गोद में बिठाकर बनाया वीडियो, आरोपी ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी, मामले की विवाहिता के पति को हुई जानकारी, बर्रा पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप.

➡बुलंदशहर – आर्थिक तंगी में बेटे सहित दंपति ने खाया जहर, जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत बेटा-पति गम्भीर अस्पताल में भर्ती, चाय का खोका चला रहे पीड़ित पर लाखों का कर्ज,
देहात क्षेत्र के भूड़ चौराहे की घटना.

➡अयोध्या – आप सांसद संजय सिंह का यूपी सरकार पर हमला, यूपी में घटनाएं दिल दहलाने वाली-संजय सिंह, यूपी में दरिंदगी की पराकाष्ठा दिख रही-संजय सिंह, हाथरस, बलिया मामले शर्मसार करने वाले-संजय सिंह,
जाति देखकर दिया जा रहा न्याय-संजय सिंह, बलात्कारी,गुंडों की जाति देखी जाती है-संजय सिंह, कृषि बिल को बताया किसान विरोधी.

➡गोरखपुर – गगहा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सफलता, 5 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी को 2 मोटरसाइकिल 7 मोबाइल बरामद, 2 तमंचा और कारतुस किया बरामद, गगहा क्षेत्र के रकहट से हुई गिरफ्तारी.

➡आगरा – बीएसएफ के जवान का पार्थिव शव पहुंचा आगरा, जवान के शव पहुंचने पर परिजनों में छाया मातम, जवान श्रीपाल सिंह मावपत शिलांग में थे तैनात, बीएसएफ जवानों ने दी पार्थिव शव को अंतिम श्रद्धांजलि
,मलपुरा के मुल्ला की प्याऊ दयाल नगर रहने वाले थे.

➡रायबरेली – रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर लगा जाम, हाईवे पर भीषण जाम के चलते लगी भारी भीड़, सई नदी के कमजोर लोहे के पुल पर आवागमन, सई नदी के लोहे के पुल के टूटने की है आशंका
,जान जोखिम में डालकर लोग पुल पार कर रहे, सदर के इंदिरा नगर चौकी के पास का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा – कोरियन नागरिक का आधार कार्ड हुआ वायरल, आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड बनाया गया, खुफिया एजेंसी पुलिस को मामले की जानकारी नहीं, जेपी ग्रीन्स में रह रहा दूसरे देश का नागरिक
,नागरिक के पास कोरियन पासपोर्ट भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *