कोरोना को लेकर बड़ा अपडेट: मानव त्वचा पर 9 घंटे तक रहता है कोविड-19 वायरस

जापानी शोधकर्ताओं ने एक खोज में पाया है कि कोरोना वायरस नौ घंटे तक मानव त्वचा पर सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगातार हाथ धोने की आवश्यकता बताई गई है। इस महीने में प्रकाशित अध्ययन क्लिनिकल इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में कहा गया कि तुलनात्मक रूप से फ्लू के कारण बनने वाले पैथोजंस लगभग 1.8 घंटे तक मानव त्वचा पर जीवित रहते हैं।

इसमें कहा गया कि “एसएआरएस-सीओवी -2 के नौ घंटे जीवित रहने पर मानव त्वचा पर संपर्क संचरण का जोखिम बढ़ सकता है। शोध दल ने मृत्यु के लगभग एक दिन बाद, शव परीक्षण नमूनों से एकत्रित त्वचा का परीक्षण किया।

ये इस महीने में प्रकाशित अध्ययन क्लिनिकल इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित हुआ है। देश और दुनिया में कोरोना का उत्पात जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 61,871 नए मामले सामने आए हैं और 1033 मौतें हुई हैं। कुल मामले – 74,94,552 (कल से  11,776 तक गिरे),  7,83,311 सक्रिय मामले, अब तक 65,97,210 (कल से 72,615 की वृद्धि) ठीक हो चुके हैं जबकि 1,14,031 (कल से 1033 तक वृद्धि) की मौत हो गई हैं।

बता दें कि शनिवार के मुकाबले नए मामलों का आंकड़ा कम हुआ है। शनिवार के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आए जबकि 837 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कुल  65,32,681 मामलों में से 7,95,087 सक्रिय, 65,24,596 ठीक हो चुके और 1,12,998 मौतें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *