यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा अवसर देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। याचिका 24 उम्मीदवारों द्वारा दायर की गई है।
याचिका में उन्होंने कहा है कि कोरोना को देखते हुए 2021 में उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त अवसर दिया जाए। कोरोना के कारण परीक्षा के लिए उनकी तैयारी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस वर्ष यदि वह पास होने से रह गए तो अगले वर्ष की परीक्षा के लिए ओवरएज हो जाएंगे।
जस्टिस एएम खानविल्कर की पीठ ने कहा कि याचिका पर अगले सोमवार को सुनवाई होगी। इस दिन केंद्र सरकार कोर्ट को बताएगी कि इसमें क्या किया जा सकता है।