सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5376 रुपये सस्ता

सोना अपने ऑल टाइम हाई से अब तक 5376 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। वहीं सर्राफा बाजार में 9 अक्टूबर को बंद भाव के मुताबिक चांदी भी इस साल के अपने उच्चतम स्तर से 140902 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है। अगर बात इस महीने की करें तो त्योहारी सीजन से पहले ही सोने-चांदी की चमक तेज होने लगी है। अक्टूबर में अब तक सोने का हाजिर भाव 436 रुपये चढ़ चुका है। वहीं अगर चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो एक बार फिर यह मजबूती की राह पर है। अक्टूबर में चांदी के रेट में 1132 रुपये प्रति किलो तक इजाफा हो चुका है। 

तो दीवाली तक कहां पहुंचेगा सोना

केडिया कैपिटल्स के अजय केडिया कहते हैं कि यदि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो बाजार में एक करेक्शन (गिरावट) का इंतजार करें। सोने में मुनाफावसूली हावी हो तब आप सोने में खरीदारी कर सकते हैं। साल 2020 में सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बनी रह सकती है।

पिछले साल के मुकाबले सोने-चांदी में 25 फीसद की तेजी

अगर पिछले साल 10 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2020 के बीच सोने-चांदी के रेट की तुलना करें तो इसमें बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सर्राफा बाजार में 10 अक्टूबर 2019 को गोल्ड 999 का भाव 38488 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 9 अक्टूबर 2020 को 50878 रुपये पर पहुंच चुका है। यानी एक साल में सोने के रेट में 12390 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सोना इस एक साल में करीब 25 फसद रिटर्न दे चुका है।

10 अक्टूबर 2019 को 38488 रुपये प्रति 10 ग्राम था सोना

धातु9 अक्टूबर 2020 (रुपये/10 ग्राम)10अक्टूबर 2019 (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)508783848812390
Gold 995 (23 कैरेट)506743833412340
Gold 916 (22 कैरेट)466043525511349
Gold 750 (18 कैरेट)38159288669293
Gold 585 ( 14 कैरेट)29764225157249
Silver 99961106 Rs/Kg45515 Rs/Kg15591 Rs/Kg

स्रोत: IBJA

वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसके हाजर भाव में पिछले एक साल में 15591 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। 10 अक्टूबर 2019 को चांदी 45515 रुपये प्रति किलो थी और आज यह 25 फीसद चढ़कर 61106 रुपये पर पहुंच गई है।

क्यों महंगा हो रहा सोना

सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह डॉलर का कमजोर होना, कोरोना के वैक्सीन का अब तक मार्केट में नहीं आना, शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद अनिश्चिता और दुनिया के कई हिस्सों में राजनीतिक उथल-पुथल भी है। इसके अलावा सबसे बड़ी वजह दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती है, जो इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है, वहीं शेयर बाजार में अनिश्चितता के बीच निवेशकों का रुझान भी सोने में बढ़ा है,  जिससे मांग को बल मिला है।

गोल्ड ईटीएफ की ओर से की जा रही भारी खरीदारी इसका सीधा संकेत है। अगर इस शुक्रवार को सोने में आई तेजी की बात करे ंतो एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने में 236 रुपये की तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंताओं से डॉलर के कमजोर होने के कारण सोना मजबूत हुआ है। 

तारीखसोने का रेट (रुपये/10 ग्राम)चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
09 अक्टूबर 20205087861106
08 अक्टूबर 20205036960334
07 अक्टूबर 20205028758872
06 अक्टूबर 20205104461112
05 अक्टूबर 20205049860111
01 अक्टूबर 20205041359264
30 सितंबर 20205044259974

स्रोत: IBJA

सावधानीपूर्वक करें निवेश :-

सोने के दाम में हाल के दिनों में तेज उतार-चढ़ाव आया है। सोने का दाम 56 हजार रुपये से टूटकर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब आ गया है। एक्सपर्ट कहते हैं कि सोने की कीमत मांग, डॉलर की कीमत और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक-आर्थिक घटनाक्रम से तय होती है। मौजूदा समय में कोरोना एक बड़ी वजह बना हुआ है। यदि टीका तैयार हो जाता है तो सोने के दाम में तेज गिरावट आने की आशंका है, जबकि इसमें देरी पर इसके दाम बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों को बेहतर सावधानी के साथ निवेश करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *