बरेली : तमंचे के बल पर युवती से अभद्रता – आरोपियों ने वीडियो किया वायरल – 8 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में कॉलेज से घर लौट रही इंटर की छात्रा को रास्ते में युवकोंं ने तमंचा चाकू दिखा कर रोक लिया। युवकों ने छात्रा से अश्लील नोचा खसोटी कर अभद्रता की। खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने पर पिता ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शाही क्षेत्र के गांव की किशोरी सहोड़ा के कॉलेज में इंटर की छात्रा है। गत 21 सितंबर को छात्रा छात्रवृत्ति फार्म आप न लाइन और आधार कार्ड निकलवाने सहोड़ा गई। छात्रा दोपहर में सहोड़ा से पैदल घर लौट रही थी। सिहौर सहोड़ा के बीच भुड़ासी मोड़ पर 12 से  एक बजे के बीच उसे आठ युवकों ने रोक लिया।

युवकों पर तमंचा और चाकू थे। भागने की कोशिश करने पर युवकों ने अश्लील सोंचा खसोटी करते हुए उसको रोक लिया। गलत नियत से छात्रा को पकड़ लिया। एक युवक ने सोंचा कसौटी करते समय छात्रा का वीडियो बनाया। छात्रा छोड़ने को गिड़गिड़ाती रही।युवक बेइज्जती कर जान से मारने को उसे खेत में खींच कर ले जाने लगे।छात्रा को रोता देखकर एक आरोपी ने साथियों से कहा जाने दो। 

साथी के कहने पर युवकों ने उसे इस शर्त पर छोड़ा कि वह घर जाकर घटना के बारे में किसी को नहीं बतायेगी। बताने प, बेइज्जत कर जान से मारने की धमकी दी। युवकों से छूट कर छात्रा घर पहुंची।

घटना से छात्रा सदमें में आ गई। वह उसी रास्ते से कॉलेज जाती है। डरी छात्रा ने घर वालों को कुछ नहीं बताया। सदमें में खाना पीना छोड़ दिया।

आरोपियों ने खुद ही वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने सात अक्टूबर को परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पूछने पर छात्रा ने परिजनों को घटना बताई।

पिता ने गुरुवार की शाम को शीशगढ़ थाने जाकर पुलिस को तहरीर। पुलिस ने तहरीर मिलने पर पुलिस ने देवकीनन्दन निवासी सहोड़ा, नरेश सैनी, सोनू कश्यप, सुमित पाली, उस्मान शाह गांव भुड़ासी, सोनू उर्फ टनाटन गंगवार निवासी सिहौर एवं शीशगढ़ के अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

आरोपियों में देवकीनन्दन निवासी सहोड़ा के पिता अध्यापक हैं।

मुकदमा दर्ज करते ही शीशगढ़ पुलिस सक्रिय हो गईं। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *