दिल्ली: BSP संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान

दिल्ली: BSP संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान

कांशीराम जी को नमन,पुण्यतिथि पर उन्हें नमन,
कांशीराम जी को विनम्र श्रद्धांजलि, ‘गरीब,बिछड़ों को आगे लाना चाहते थे’,’कांशीराम ने दलित,वंचितों की आवाज उठाई’,कांशीराम दलितों के हितैषी थे, बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चले, दलित-पिछड़ों को एकजुट होना होगा

बिना नाम लिए भीम आर्मी पर बोला हमला
‘BSP के मूवमेंट कमजोर करने की कोशिश’,’इसके लिए विरोध पार्टियां पैसा बहा रहीं हैं’, ‘ऐसे संगठन,पार्टियों के पास पैसा कहां से आता है’, ‘विरोधी पार्टियों से चंदा लेते हैं ऐसे संगठन’, ऐसे लोगों से सजग और सचेत रहें
कांग्रेस-बीजेपी के लोग हथकंडे अपना रहे, दलितों,पिछड़ों को ये पार्टियां बहका रहीं,’कांशीराम चाहते थे दलित सत्ता तक पहुंचे’,

हाथरस मामले पर मायावती का बयान
दलितों पर जुल्म हो रहा,हर स्तर पर दलितों का शोषण-माया
बीजेपी-कांग्रेस के लोग एक हैं,अंदर से दोनों पार्टियां एक हैं, ‘संकीर्ण मानसिकता की पार्टियां से सचेत रहें’ BSP को बदमान करने का साजिश, ‘हमें सत्ता तक पहुंचने से रोकने की साजिश, ‘BSP को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश’, किसी की पिछलग्गू नहीं है BSP- ‘राजनीतिक स्वार्थ के लिए होते हैं गठबंधन’, उपचुनाव में बीएसपी को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *