खेत की रखवाली करने गए किसान की सोमवार देर रात कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से चल रही रंजिश की वजह सामने आ रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले भी इन्हीं हमलावर ने किसान को पीटकर उसके दो लाख रुपये भी लूटे थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
कोतवाली सहसवान क्षेत्र के समदा गांव निवासी चंदन 49 वर्ष अपने खेत की रखवाली करने गये थे। इसी बीच हत्यारों ने उन्हें गोली मार दी।
परिजनों ने बताया की तीन अक्टूबर को गांव में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने परिवार के सभी लोग गये थे, जबकि चंदन घर में अकेले थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के चार लोग घर में घुस आये और चंदन को पीटने के साथ ही वहां रखे दो लाख रुपये लूट कर ले गये। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी का परिणाम है कि आरोपियों के हौंसले बढ़ गए और अब उन्होंने हत्या की घटना को अंजाम दे डाला। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा लिखा जायेगा।