UP : बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस की प्रियंका व बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर बोला हमला

Balrampur –

दलित छात्रा से गैंगरेप और हत्या मामला.

➡मृतका का रात में किया अंतिम संस्कार.

➡लगभग रात 11 बजे अंतिम संस्कार किया.

➡हाथरस की तरह रात में किया अंतिम संस्कार.

➡पुलिस प्रशासन ने खुद कराया अंतिम संस्कार.

➡पैर, कमर टूटने का पुलिस ने किया खंडन.

Smt Priyanka Gandhi’s Tweet

हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी। लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई। आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई।

यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं। मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती। ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है। जनता को जवाब चाहिए।

बसपा सुप्रीमो मायावती मीडिया से रूबरू

गैंगरेप की घटनाओं पर मायावती का हमला- यूपी में कानून का राज नहीं, अपराधी बेखौफ

हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी ।

यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ ।

आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज़ में देखी जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया: BSP प्रमुख मायावती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *