संवादाता,अवध केसरी, सीतापुर
जिला सीतापुर सी.एम.ओ. डॉक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि जनपद सीतापुर की जनता को सूचित किया जाता है कि यदि किसी के घर में कोई भी व्यक्ति कोरोना मरीज के संपर्क में आया है, सर्दी ,जुखाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी है। तो वह कोविड की जांच के लिए निम्न जगह पर संपर्क कर सकता है। 1-05862-24 2265 कोविड़ कंट्रोल रूम पर सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक अपना नाम लिखा दे व उसी दिन शाम 4:30 बजे के बाद सीक्रेट हार्ड इंटर कॉलेज में जांच के लिए पहुंचना होगा। यदि नाम 11:30 AM के बाद लिखाया जाता है तो उसकी जांच दूसरे दिन होगी। अर्बन हेल्थ पी.एच.सी सुदामा पुरी, इस्माइल पुर, दुर्गा पुरवा सदर बाजार पर 12:00 बजे तक नाम लिखा दें। जांच के लिए 12:00 बजे से 2:00 के मध्य उपरोक्त पी.एच.सी. पर पहुंचना होगा । 2-दुर्गा पुरवा में श्रीमती लता जोशी ,मोबाइल नंबर 7275- 931246, इस्माइलपुर में आदर्श कुमार फार्मासिस्ट मोबाइल नंबर 9695- 696013, सदर बाजार व सुदामा पूरी में अमित कश्यप (MO) मोबाइल नंबर 9795 199054 पर संपर्क किया जा सकता है।