पीएसी जवानों को मिलेगा प्रमोशन- योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 900 पीएसी जवानों के मामले का संज्ञान लेते हुए उन्हें भी प्रमोशन देने का निर्देश दिया है। पीएसी जवानों को मिलेगा प्रमोशन, अधिकारियों की गलत नीतियों से 900 जवान डिमोशन का दंश झेल रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने 900 जवानों को दिया तोहफ़ा, अब प्रमोशन मिलेगा।
CM ने इस मामले में लापरवाह अफसरों के खिलाफ़ जांच के आदेश दिये हैं। इन जवानों को प्रमोशन ना देने के ग़ैरज़िम्मेदार निर्णय को लेकर सीएम योगी बेहद नाराज़ हैं।
शासन को जानकारी दिए बग़ैर निर्णय करने वाले अफ़सर के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश, कहा – पुलिस के जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं होगा।
पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सीएम योगी का बड़ा आदेश है।
ज्ञात हो कि यूपी पुलिस में इन जवानों को प्रमोशन मिला था। जब इससे वापस पीएसी में भेजे गए तो डिमोशन कर दिया गया था। जैसे ही जानकारी मिली, मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए डीजीपी को निर्देश दिए कि इन सभी 900 जवानों को तुरंत प्रमोशन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने शासन को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी ने बिना सरकार के संज्ञान में लाए यह फैसला लिया उसके खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दें और सख्त कार्रवाई की जाए।