ब्रेकिंग-–प्रतापगढ़—
जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के भ्रष्टाचार को देखते हुए एसडीएम विनीत उपाध्याय ने डीएम आवास पर ही धरना दे दिया ऐसा प्रतीत होता है कि जब जनपद में अधिकारी ही नहीं है संतुष्ट तो जनता का क्या ख्याल रखते होंगे। शासन से लेकर जनपद के वरिष्ठ नेता तक यदि कोई पत्र लिखते हैं तो जिलाधिकारी कभी संज्ञान नहीं लेते ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जनपद रखने से क्या मिलेगा।
भ्रष्ट अफसरशाही के खिलाफ डीएम आवास पर धरना शुरू किया। लालगंज इलाके में संचालित स्कूल की सही रिपोर्ट लगाने पर एसडीएम पर दबाव बनाया गया। डीएम पर फाइल को दबाने का आरोप है। भ्रष्टतंत्र के खेल में डीएम की संलिप्तता पर नाराज़ एसडीएम ने शुरू किया धरना।
मीडिया के अंदर जाने पर पुलिस ने प्रतिबन्ध लगा दिया। अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय ईमानदार छवि के माने जाते हैं। सीओ समेत भारी पुलिस बल डीएम आवास के अंदर सीओ समेत भारी पुलिस बल तैनात है।