संवाददाता – इंद्रसेन वर्मा अवध केसरी, सीतापुर
भू माफिया रमन साहनी की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई जब्त
एएसपी उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित,एसडीएम सदर अमित भट्ट व सीओ सिटी योगेंद्र सिंह की मौजूदगी में की गई कार्रवाई में नैपालापुर स्थित मदर्स प्राइड स्कूल की आधी जमीन समेत करीब 30 बीघा जमीन, सफारी गाड़ी समेत कुल 5 करोड़ 88 लाख की अपराध से अर्जित संपत्ति की गाजे बाजे के साथ जब्त की गई। आपराधिक इतिहास में रमन साहनी पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज हैं।