बहराइचः तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं सहित चार की मौत

बहराइच- सीतापुर हाईवे पर रमपुरवा के पास मंगलवार की आधी रात के बाद तेज रफ्तार कार गूलर के पेड़ से टकरा गई । इस हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 महिला सहित 6 घायल हो गए । पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के कारण दो घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। 

हरदी थाने के बहराइच- सीतापुर हाईवे पर बुधवार को तड़के लगभग तीन बजे उत्तराखंड प्रांत के हरिद्वार से सिद्धार्थ नगर जिले के तेतरा बाजार जा रही तेज रफ्तार कार के चालक को रमपुरवा चौकी के पास झपकी आ गई। जिससे कार असंतुलित होकर गूलर के पेड़ से जा टकराई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा उड़ गया।

 इस हादसे में हरिद्वार निवासिनी 42 वर्षीय नीता देवी, 7 वर्षीय निशां, 44 वर्षीय मिश्रावती, 40 वर्षीय रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 32 वर्षीय विकास, 17 वर्षीय अंकित, 23 वर्षीय संगीता, 15 वर्षीय विशाल, सच्चिदानंद पाठक, 24 वर्षीय दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

हादसे की सूचना मिलते ही एसएचओ राम प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन फानन में घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर अंकित और सच्चिदानंद पाठक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 
घायलों के तेतारगंज स्थित परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। एसएचओ राम प्रसाद यादव ने बताया कि संभवता चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *