बिहार में बेनामी पोस्टर वार, लालू परिवार के बाद अब सीएम नीतीश के खिलाफ भी लगा पोस्टर

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ ही बिहार की राजनीति में एक नई चीजें देखने को मिल रही है वो है बेनामी पोस्टर। एक तरह से बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में प्रदेश में बेनामी पोस्टर वार छिड़ चुका है।

अभी हाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फैमिली के खिलाफ पटना की सड़कों पर बेनामी पोस्टर (Anonymous poster war) दिखाई दिया था। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर पटना की सड़कों पर एक और बेनामी पोस्टर लगा हुआ है लेकिन इस बार ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं। इस बेनामी पोस्टर पर प्रधानमंत्री को कोट करते हुए लिखा है कि ‘नीतीश कुमार के डीनए में ही गड़बड़ी है’ पोस्टर पर ये भी लिखा है ‘मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची’
 
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फैमिली के खिलाफ पटना की सड़कों पर बेनामी पोस्टर दिखाई दिया था। राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लगे पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की तस्वीरें थीं। पोस्टर के द्वारा लालू परिवार पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि ‘एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार’। 

अब तक लगाए गए दोनों पोस्टरों को किसने लगाया है या किस पार्टी की ओर से लगवाया गया है, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन सियासी हलकों में इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब किसकी बारी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *