UP : एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह हादसे में घायल, केजीएमयू रेफर

भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह

लखनऊ(ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह अयोध्या में सड़क हादसे में घायल हो गये। विधान परिषद सदस्य को काफी चोट आई हैं, उनको अयोध्या में प्राथमिक उपचार के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अयोध्या के कोतवाली रुदौली क्षेत्र में एनएच 28 पर हादसे में एमएलसी घायल हो गए हैं। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे, वह रुदौली क्षेत्र में चाय पीने रुके थे। चाय पीने के बाद सड़क क्रॉस करते समय बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद प्राथमिक उपचार देकर उनको लखनऊ के लिए रेफर किया गया। अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के बाइक सवार मनिराम को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *