संवाददाता अवध केसरी
यू पी लखनऊ। बस में बैठे युवक को थूकना पड़ा भारी दीवार से टकराकर सिर धड़ से हुआ अलग लखनऊ से बस में सवार होकर मुंबई जा रहे सोनू उम्र 22 का मोंठ थाना इलाके के सेमरी टोल प्लाजा पर बने केविन की दीवार से सिर टकरा कर धड़ से अलग हो गया । सोनू ने पान मसाला थूकने के लिए बस की खिड़की से सर बाहर निकाला था इसी दौरान सिर टोल प्लाजा की दीवार से टकरा गया। टकराते ही उसका सिर धड़ से अलग होकर टोल प्लाजा के प्लेटफार्म पर जा गिरा। बाराबंकी निवासी हरिश्चंद्र का पुत्र सोनू मंगलवार तड़के लखनऊ से शताब्दी बस में सवार होकर मजदूरी के लिए मुंबई के लिए रवाना हुआ था ।